किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 4-4 महीने में 3 3 किश्तों पर किसानों के लिए ये राशि जारी की जाती है। बताया जा रहा है कि नए साल में किसानों को इस योजना की अगली किश्त मुहैया करवायी जा सकती है।
नई दिल्ली : देश में फिलहाल किसानों के बीच में ये चर्चा जारी है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किश्त कब जारी होने वाली है। हालांकि बताया जा रहा है कि अभी इसकी किश्त आने में थोड़ा समय है। उम्मीद की जा रही है अगले महीने तक इसकी किश्त जारी की जा सकती है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार हर साल पीएम किसान योजना के अंतर्गत देश के गरीब किसानों को 6,000 रुपये देती है।
इस योजना के अंतर्गत 4-4 महीने में 3 3 किश्तों पर किसानों के लिए ये राशि जारी की जाती है। बताया जा रहा है कि नए साल में किसानों को इस योजना की अगली किश्त मुहैया करवायी जा सकती है। इस योजना के बारे में अक्सर ये सवाल भी सामने आता है कि क्या इस योजना का लाभ पति और पत्नी दोनों मिलकर उठा सकते हैं या नहीं? तो आपको बता दें कि परिवार में जमीन जिस सदस्य के नाम पर रजिस्टर है, वहीं किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा सकते हैं।
किसको मिल सकता है लाभ?
देखा जाए तो ज्यादातर इस योजना का लाभ पति या पत्नी दोनों में से किसी एक को ही मिल सकता है। ऐसा माना जाता है कि पति और पत्नी दोनों एक ही परिवार का हिस्सा होते हैं। ऐसे में दोनों लोगों को इस स्कीम का एक साथ फायदा नहीं मिल सकता है। इस योजना का लाभ केवल वो ही सदस्य उठा सकता है, जिसके नाम पर जमीन रजिस्टर हो। बाकी परिवार के सदस्यों को इसका लाभ नहीं मिलता है। ऐसे में पति और पत्नी दोनों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है। इस योजना का फायदा उठाने के लिए किसानों के पास 2 हेक्टेयर तक कृषि करने के योग्य जमीन होना काफी जरूरी है। अगर आपके पास इतनी जमीन नहीं है, तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
इस गलती से अटक सकता है पैसा
इस योजना का फायदा लेने के लिए आपको सबसे पहले आवेदन फॉर्म भरना होगा। अगर आप आवेदन फॉर्म भरते समय कोई गलती करते है, तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है। दूसरी जरूरी बात ये है कि इसके लिए आपको अपनी सही बैंक डिटेल्स भरनी होगी। तीसरा आपका बैंक अकाउंट आपके मोबाइल फोन से लिंक होना चाहिए। अगर इसमें से कोई भी गलती होती है, तो आप इस योजना का लाभ उठाने से वंचित रह सकते हैं और आपकी किश्त अटक सकती हैं।